बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी दमदार अदाकारी और हाजिरजवाबी को लेकर खूब फेमस हैं. हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुपरस्टार अपनी फिल्मों की फीस को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान का कहना है कि वह अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते हैं, वह मेकर्स से कहते हैं कि फिल्म में पैसा लगा दें, अगर बचेगा और मुनाफा होगा तो दे देना. वह ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य चीज में मेहनत करके कमाते हैं…!
सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार आप की अदालत शो में पहुंचे थे, वहां उनसे सवाल किया गया था कि आप दुनिया में दूसरे ऐसे शख्स हैं जो अपनी एक्टिंग से पैसा नहीं कमाते हैं. इसपर शाहरुख खान जवाब देते हुए कहते हैं- एक्चुअली में मैं नहीं कमाता हूं, मैं फिल्मों के लिए बिल्कुल पैसे नहीं लेता हूं और आजकल लोग मेरी एक्टिंग को जैसा समझते हैं, वैसे ही कोई पैसे नहीं देता मुझे… शाहरुख खान फिर बताते हैं- मैं सच में नहीं लेता हूं, मैं एंडोर्समेंट, लाइव शोज के लिए पैसे लेता हूं, मैं बहुत मेहनत से काम करता हूं लेकिन फिल्मों में मैं हमेशा सब डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर को कहता हूं आप फिल्म में पैसा लगा दो, फिल्म अच्छी होनी चाहिए…आपके यहां कोई भी प्रोड्यूसर आए जिनके साथ मैंने काम किया है तो वह भी कहेंगे कि शाहरुख कभी भी पैसा नहीं मांगता है.
शाहरुख खान ने बताया- प्रोड्यूसर आपसे कहेंगे कि शाहरुख कहता है, फिल्म में लगा दो बच जाए, अगर कमा लो तो दे देना वर्ना मत देना. शाहरुख खान आगे कहते हैं- सच बता रहा हूं, मैंने पिछले 15-20 साल में किसी से यह नहीं बोला मुझे फिल्म का पैसा चाहिए लेकिन मैं दूसरे काम इतने करता हूं और उनसे कमाता हूं और उनसे खाता हूं. शाहरुख खान कहते हैं- मैं सचा बता रहा हूं, झूठ नहीं कह रहा हूं, क्योंकि फिल्म बनाना मेरे लिए एक पूजा है धंधे की तरह फिल्म में काम करता ही नहीं, बाकी सारी चीजें बिजनेस की तरह करता हूं. लेकिन मैं फिल्मों में काम सच में पैसे लेकर नहीं करता हूं.