रानीखेत द्वाराहाट स्तिथ महा अवतार योगदा आश्रम में तमिल सुपर स्टार रजनी कांत पहुंचे जहां उन्होंने महा अवतार की गुफा में कुछ घंटे ध्यान लगाया, उसके बाद संतो से मुलाकात की और अध्यात्म पर चर्चा की। रजनीकांत बद्रीनाथ से वापसी करते वक्त, बूढ़ा बद्री के दर्शन करते हुए द्वाराहाट के पास योगदा आश्रम पहुंचे, तमिल सुपर स्टार यहां 2002 से आते रहे है और योगदा जी को वो अपना गुरु मानते रहे है उनकी पुस्तकों की वजह से वे उनके आश्रम के संपर्क में आए। दो साल पहले भी वो यहां आए थे।
यहां पहुंचने पर स्वामी नित्यानंद जी स्वामी वासुदेवा नंद जी के साथ बैठ कर अध्यात्म पर चर्चा की और रात्रि विश्राम के लिए , आश्रम कक्ष में चले गए। आज देर शाम रजनीकांत की दिल्ली अथवा देहरादून वापसी होगी। अपनी उत्तराखंड यात्रा में रजनीकांत ने ऋषिकेश बद्रीनाथ और द्वाराहाट में अध्यात्मिक स्थलों के दर्शन किए है।
उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म जेलर ने दक्षिण भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सफलता के झंडे गाड़े हुए है।