हरियाणा में पंचायत उपचुनावों के लोकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार 9 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे. इसमें 1983 पदों के लिए उपचुनाव होना है. मीडिया रिपोर्ट से मिला जानकारी के मुताबिक इसमे पंच के 1958, सरपंच के 18, ब्लाॅक समिति के 5 और जिला परिषद के दो पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव से संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने 15 जून को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उपचुनाव के लिए नामांकन 21 से 26 जून तक दाखिल किए जाएंगे. वहीं 27 जून को नामांकन के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. वहीं 28 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
वहीं 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. बता दें कि जिन जगहों पर आवेदन नहीं किया गया या फिर अपने पद से रिजाइन कर दिया गया, ऐसे खाली सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा में पिछले साल नवंबर में पंचायत चुनाव हुए थे.