इन तेजी से बदलती लाइफस्टाइल की वजह से इस दिनों लोग कई सारी समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। डायबिटीज (Diabetes) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई लोग पीड़ित है। यह बीमारी दुनियाभर में चिंता का विषय बन चुकी है। खासकर भारत में बीते कुछ समय में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, जिसे अकसर दवाओं और लाइफस्टाइल में कुछ बदलावों की मदद से कंट्रोल किया जाता है।
इस बीमारी में सबसे ज्यादा ध्यान अपने ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) का रखना पड़ता है। ब्लड शुगर लेवल में गड़बड़ी इस बीमारी को बिगाड़ सकती है। आप कुछ फूड्स और ड्रिंक्स की मदद से तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आप कुछ पत्तियों की मदद से भी अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही पत्तियों के बारे में-
कढ़ी पत्ता
कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह सेहत को भी ढेर सारे फायदे पहुंचाता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करने से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
करेले की पत्तियां
स्वाद में कड़वा करेला कई गुणों का भंडार होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी पत्तियां भी कई मायने में सेहत को फायदा पहुंचाती है। इनमें ब्लड शुगर लेवल को कम करने की क्षमता होती है।
पुदीना
मैंगनीज, आयरन, फोलेट और विटामिन ए से भरपूर पुदीना की पत्तियां भी डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ ही यह ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकती हैं।
पालक
आयरन और फाइबर से भरपूर पालक सेहत को ढेर सारे फायदे पहुंचाती है। इसे अपनी डाइट में शामिल करने से न सिर्फ आयरन की कमी दूर होती है, बल्कि यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने का भी बेहतरीन विकल्प है।
नीम की पत्तियां
अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं, तो नीम की पत्तियां आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। यह ब्लड शुगर के सामान्य स्तर को बनाए रखने में मदद करती हैं और अपने चिकित्सीय गुणों के लिए जानी जाती है।
अश्वगंधा
अश्वगंधा का आयुर्वेद में सदियों से कई समस्याओं के समाधान के रूप में इलाज किया जा रहा है। यह एक जड़ी-बूटी होती है, जिसे इंडियन जिनसेंग भी कहा जाता है और यह टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी होता है।