हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा को4-0 से जीत मिली है. यहां से चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे हैं. हमीरपुर सीट से एकबार फिर से भाजपा के अनुराग ठाकुर जीत गए हैं. अनुराग ठाकुर ने पांचवीं बार लगातार जीत हासिल की है. उन्होंने 1 लाख 60 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते।
(फ़ाइल फोटो) pic.twitter.com/783stISG4v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
हमीरपुर सीट से जीत के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरे ऊपर लगातार 5 वीं बार विश्वास जताने, मुझे इतना स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन देने व ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ. मुझे गर्व है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो मुझ पर विश्वास जताया. मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास की डोर को और मज़बूत किया है. यह जीत मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है. इस बार आशाओं, आकांक्षाओं व अपने कर्तव्य को और ज़िम्मेदारी से पूरा करने का वचन व क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के अपने संकल्प को और प्रगाढ़ करूँगा.
#WATCH हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर एक बार विश्वास व्यक्त किया है। मैं हमीरपुर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने 5वीं बार रिकॉर्ड मतों से फिर विजयी कराया है। मेरे अगले 5… pic.twitter.com/83jRBHUU4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
अहम बात यह है कि अनुराग ठाकुर ने यहां से लगातार पांचवां चुनाव जीते हैं. साल 1996 में अतिंम बार यहां से कांग्रेस ने जीत का स्वाद चखा था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगा चुके हैं. वो 2007 से यहां चुनाव जीतते आ रह है. वहीं उनसे पहले उनके पिता प्रो प्रेम कुमार धूमल यहां से सांसद थे. 1998 में बीजेपी के सुरेश चंदेल ने यहां से जीत हासिल की थी. उसके बाद से यहां बीजेपी को कोई नहीं हरा पाया. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर ने 6,82,692 वोट लेकर यहां जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर को करारी शिकस्त दी थी और ठाकुर को सिर्फ 283,120 मिले थे.
फौजियों का जिला, शिक्षा में अव्वल
हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला भी है. यहां से हिमाचल प्रदेश को दो सीएम भी अब तक मिल चुके हैं. बाल योगी सिद्ध “श्री बाबा बालाक नाथ दियोट सिध्द” के लिए प्रसिद्ध, जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के केंद्र में स्थित है. मुख्य रूप से पहाड़ी भू-भाग शिवालिक पहाड़ियों में स्थित हमीरपुर जिला 400 मीटर से 1100 मीटर तक की ऊंचाई में फैला हुआ है. इस जिले की भौगोलिक सीमाएं बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिलों के साथ लगती हैं. वहीं, यहां पर अधिकांश लोग भारतीय सेना में कार्यरत हैं और इस वजह से हमीरपुर को “वीर भूमि” भी कहा जाता है. यहां पर एनआईटी संस्थान भी है
दरअसल, साल 1998 से अबतक यहां भाजपा यहां से हमेशा जीतती आ रही है. जब देश में पहली बार 1952 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था तो यहां पहले चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार आनंद चंद को जीत मिली थी. यहां अबतक हुए चुनावों में 4 बार कांग्रेस, एक बार जनता पार्टी, एक बार आजाद उम्मीदवार को तो वहीं 10 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है.