दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I821 सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत 44 यात्री सवार थे।
कैसे हुआ हादसा?
लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे गति धीमी नहीं हो पाई।
पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए, जिससे विमान रनवे के किनारे मुड़ गया और रनवे समाप्त होने से पहले रोक दिया गया।
इस घटना के बाद सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं और विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने क्या कहा?
“हम आज सुबह शिमला पहुंचे। लैंडिंग में कुछ समस्या थी। विमान रुक नहीं सका और रनवे के अंत तक पहुंच गया। पायलट ने मजबूत ब्रेक लगाए, जिससे विमान को रोका जा सका। हमें 20-25 मिनट तक विमान में ही रुकना पड़ा।”
A pilot of flight no. 9I821 Alliance Air flight from Delhi to Shimla reported technical glitch in brake of the flight during landing at Shimla airport on Monday morning. All 44 passengers including Deputy CM Of Himachal Pradesh, Mukesh Agnihotri and DGP Dr Atul Verma are safe.…
— ANI (@ANI) March 24, 2025
तेज प्रतिक्रिया से बची बड़ी दुर्घटना
पायलट की सतर्कता और त्वरित आपातकालीन ब्रेक ने संभावित आपदा को टाल दिया।
धर्मशाला के लिए अगली उड़ान एहतियातन रद्द कर दी गई।
एलायंस एयर ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।
यह घटना एक गंभीर एविएशन टेक्निकल फेल्योर का मामला हो सकती है, जिससे हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम और अन्य यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट स्टाफ की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।