हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जमकर तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा आम जनता की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानसून के दौरान होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, जिला कुल्लू में अब 10 जुलाई से 1 अगस्त तक छुट्टी रहेगी. लाहौल स्पीति जिला में गर्मियों की छुट्टी को 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यह छुट्टियां 17 जुलाई को शुरू होनी होकर 27 अगस्त को खत्म होनी थी. जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी और भरमौर के लिए भी छुट्टियां 10 जुलाई से 15 अगस्त तक रहेगी. इससे पहले यह छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी थी. शिक्षा विभाग ने अन्य विंटर क्लोजिंग स्कूलों के लिए छुट्टियों को 10 जुलाई से 15 जुलाई तक बढ़ाया है. इससे पहले यह छुट्टियां 22 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक होनी थी.
भारी बारिश से हुई तबाही के बाद हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी का शेड्यूल बदला…#HimachalPradesh #HimachalFloods pic.twitter.com/Atbe7aPSCQ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) July 11, 2023
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करते हुए बताया कि अप्रत्याशित बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में स्कूली बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदेश में बारिश के बाद पैदा हुए हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों में के लिए यह नया शेड्यूल लागू होगा. इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10-11 जुलाई को स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया था.