यूं तो एक्टर्स का काम सिर्फ एक्टिंग करना होता है लेकिन कुछ किरदार ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ निभाना नहीं होता बल्कि जीना पड़ता है. ऐसा ही किरदार है प्रभू श्री राम का जिसे पहले भी कई एक्टर्स निभा चुके हैं और अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इसे पर्दे पर साकार करना चाहते हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) में रणबीर कपूर श्री राम का किरदार निभाने वाले हैं और इस किरदार के प्रति आदर दिखाते हुए उन्होंने कुछ बड़ा फैसला लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर ने नॉन वेज और एल्कोहल छोड़ने का फैसला ले लिया है. इसकी वजह यही है कि वो रामायण करने जा रहे हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो रणबीर कपूर ही जानें लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर जंगल में आग की तरह फैली है.
जनवरी से शुरू होने वाली है शूटिंग
खबर है कि फिल्म की कास्टिंग पूरी हो चुकी है लिहाजा अब तैयारी है जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करने की. कहा जा रहा है कि जनवरी में रणबीर और सीता का किरदार निभाने जा रहीं साई पल्लवी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. जबकि रावण के रोल में दिखने वाले केजीएफ स्टार यश जून से शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन खबर है कि वीएफएक्स का काम भी पूरा कर लिया गया है और अब बस शूटिंग ही बाकी है. इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं नितेश तिवारी.
पहले आलिया निभाने वाली थीं सीता का किरदार
पहले खबर थी कि आलिया ही फिल्म में मां सीता का किरदार निभाने जा रही हैं. लेकिन फिर कहा गया कि डेट इश्यू के चलते आलिया ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है. जिसके बाद कहा जाने लगा था कि फिल्म ठंडे बस्ते में जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि कास्टिंग फाइनलाइज कर ली गई है और इसके लिए साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुन लिया गया है. हालांकि ऑफिशियल ऐलान होना अभी बाकी है.