शमिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, और उन्होंने पार्टी की कमान ऐसे समय में संभाली है जब राज्य विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और कहा कि आगामी चुनाव में टीएमसी की विदाई तय है। शमिक का राजनीतिक सफर स्कूल के दिनों में RSS की शाखाओं से शुरू हुआ, जहां उन्होंने राष्ट्रवादी विचारधारा को आत्मसात किया। इसके बाद उन्होंने एबीवीपी से जुड़कर सक्रिय छात्र राजनीति में भाग लिया और 90 के दशक में भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़कर संगठन में अपनी पकड़ मजबूत की।
I am deeply honoured by this responsibility and the immense trust the party has bestowed upon me. With the unwavering support of our dedicated karyakartas and the blessings of the people of West Bengal, we shall work relentlessly to strengthen BJP’s footprint and fulfil our… pic.twitter.com/LdwEwnjAZB
— Samik Bhattacharya (@SamikBJP) July 3, 2025
2006 और 2014 के आम चुनावों में भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसी वर्ष बशीरहाट दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक क्षमता साबित की। कहा जाता है कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंत्री बनने का प्रस्ताव भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। शांत और संतुलित स्वभाव वाले शमिक भाजपा में प्रवक्ता के रूप में भी प्रभावी रहे हैं और कभी भी पार्टी के अंदर किसी की शिकायत नहीं करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह निष्ठा और संगठनात्मक क्षमता ही है जिसकी बदौलत उन्हें राज्यसभा में भेजा गया और अब प्रदेश भाजपा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पार्टी एकजुट होकर 2025 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel