टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को जीतने के बाद सभी भारतीय फैंस काफी बेसब्री से विश्व विजेता टीम इंडिया के स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 रन से मात देने के साथ इस खिताब को अपने नाम किया था। इसके बाद बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खतरनाक श्रेणी का तूफान आने की वजह से भारतीय टीम वहां से जल्द रवाना नहीं हो सकी थी। चक्रवाती तूफान के निकल जाने के बाद बारबाडोस से भारतीय टीम 3 जुलाई को रवाना हुई थी, जिसके बाद अब पूरी टीम आज सुबह स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंच चुकी है। वहीं टीम इंडिया के स्वागत के लिए भारी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर फैंस आए हुए थे, जिनको कप्तान रोहित शर्मा ने निराश नहीं किया और ट्रॉफी को हाथ में ऊपर उठाकर सभी को उसका दीदार करवाया।
#WATCH | Captain Rohit Sharma with the #T20WorldCup trophy at Delhi airport as Team India arrives from Barbados, after winning the T20I World Cup.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/ORNhSBIrtx
— ANI (@ANI) July 4, 2024
रोहित ने फैंस को दिखाई टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के साथ 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को भी खत्म कर दिया। वहीं उन्होंने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद इस ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया है। जब साल 2007 में टीम इंडिया ने इसे जीता था तो उस समय रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा थे और अब उन्होंने अपनी कप्तानी में आखिरकार टीम को विजेता बनाने में सफलता हासिल की है। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जहां सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखने को मिल रही थी तो वहीं बारिश होने के बावजूद वहां पर आए हुए फैंस को कप्तान रोहित शर्मा ने निराश नहीं करते हुए ट्रॉफी को हाथ में ऊपर उठाकर सभी को उसका दीदार करवाया, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#WATCH | Rohit Sharma with the T20 World Cup trophy arrives at Delhi airport.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados, to clinch the second T20I title. pic.twitter.com/fJlKsWd0xh
— ANI (@ANI) July 4, 2024
11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी टीम इंडिया की मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो चुके हैं तो वहीं अब पूरी टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम इंडिया सीधे मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर शाम 5 बजे विक्ट्री परेड होगी और उसके बाद बीसीसीआई टीम को घोषित की गई प्राइज मनी देगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अपने गले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद मिले मेडल को पहने हुए थे।