मिजोरम के लुंगलेई में शुक्रवार को भूकंप के झटकों पर धरती कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि लुंगलेई में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।
एनसीएस ने आगे कहा कि भूकंप शुक्रवार सुबह 7:18 बजे 10 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, “तीव्रता का भूकंप: 3.5, 05-01-2024, 07:18:58 IST पर आया।
Earthquake of magnitude 3.5 on the Richter Scale strikes Lunglei, Mizoram at 7:18 am: National Center for Seismology pic.twitter.com/QNqmFGQdL2
— ANI (@ANI) January 5, 2024
मणिपुर में भी महसूस हुए झटके
गौरतलब है कि बुधवार को मणिपुर के उखरुल में 26 किमी की गहराई पर रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था।