पिछले कुछ दिनों से कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह दक्षिणी फिलीपींस में एक जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.6 मापी गई। भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, यह झटका इतना शक्तिशाली था कि कुछ इलाकों में धरती हिलने के साथ ही इमारतें और घर पेड़ों की तरह झूमने लगे। होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से लगभग 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। हालांकि, फिलहाल सुनामी का कोई बड़ा खतरा नहीं बताया गया है।
Damage from 7.4 earthquake in Tagum, Philippines
— Brian’s Breaking News and Intel (@intelFromBrian) October 10, 2025
भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। कई जगहों पर घरों और दुकानों में रखे सामान नीचे गिर गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दुकानों के कांच टूटते हुए और फिश एक्वेरियम से पानी छलकते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में शरण लेते नजर आए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में रहा और यह जमीन से करीब 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हालांकि, एनसीएस ने भूकंप की तीव्रता को 7.3 रिक्टर स्केल दर्ज किया है, जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसे 7.6 बताया है। इस बीच, भूकंप से जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
EQ of M: 7.3, On: 10/10/2025 07:14:00 IST, Lat: 7.28 N, Long: 126.79 E, Depth: 50 Km, Location: Mindanao, Philippines.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/JxPvAjEUXZ
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 10, 2025
यह घटना सितंबर 2025 में आए उस घातक भूकंप के बाद दूसरी बड़ी त्रासदी है, जब फिलीपींस के सेबू द्वीप में 6.9 तीव्रता के भूकंप से 72 लोगों की मौत हो गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस ‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring of Fire) नामक भूकंपीय क्षेत्र पर स्थित है — यह वह क्षेत्र है जहाँ पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें अक्सर टकराती हैं, इसलिए यहाँ भूकंप आना आम बात है।
Patients and staff seen evacuating the Tagum City Davao Regional Medical Center in the Philippines amid intense shaking caused by magnitude 7.6 earthquake. pic.twitter.com/melwzIQdCy
— Noteworthy News (@newsnoteworthy) October 10, 2025
भूकंप के दौरान अस्पतालों में भी अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि अस्पतालों के बाहर मरीज, डॉक्टर और नर्सें इमारतों से बाहर भागते हुए नजर आए। चारों ओर लोगों की चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल था।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक द्वीपसमूह देश है, जो प्रशांत महासागर में बसा है। यह इंडोनेशिया के उत्तर और वियतनाम के पूर्व में स्थित है। यह देश करीब 7,641 द्वीपों से मिलकर बना है, जिनमें लूजोन, मिंदानाओ और विसायास प्रमुख हैं। इसकी राजधानी मनीला है।