जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू क्षेत्र के सिंहपोरा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान महाराष्ट्र के जवान सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग के शहीद होने की खबर पूरे देश को दुखी कर गई है। वह अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के करंडी गांव के रहने वाले थे। राष्ट्र उनके बलिदान को सदैव याद रखेगा।
घटना के मुख्य बिंदु:
-
ऑपरेशन स्थल: सिंहपोरा, चतरू, किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर।
-
सुरक्षा बल: ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है।
-
आतंकियों की संख्या: अनुमानित रूप से जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं।
-
शहीद जवान: सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग, महाराष्ट्र के करंडी गांव से थे।
-
जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने मौके का दौरा कर ऑपरेशन की समीक्षा की है।
J-K: Wreath laying ceremony and gun salute held in honour of Sepoy Gaykar Sandip Pandurang killed in Kishtwar encounter
Read @ANI Story | https://t.co/61J2NL0orp#Kishtwarencounter #wreathlayingceremony #JammuandKashmir pic.twitter.com/eONE8byGk7
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2025
मौजूदा स्थिति:
-
मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है।
-
इलाके को पूरी तरह घेरा गया है ताकि आतंकियों के भागने का कोई रास्ता न बचे।
-
सुरक्षाबल एरिया डॉमिनेशन और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
#WATCH | Jammu, J&K | Sepoy Gaykar Sandip Pandurang, who lost his life in the line of duty during the ongoing operation in the Singhpora area of Chatroo in Kishtwar, was given a gun salute during the wreath-laying ceremony.
The encounter between security forces and terrorists in… pic.twitter.com/fAayk1L4Xt
— ANI (@ANI) May 23, 2025
रणनीतिक महत्व:
किश्तवाड़ का चतरू क्षेत्र दूरदराज, दुर्गम और संवेदनशील इलाका है जो आतंकियों के छिपने के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों की यह सक्रियता आतंक के नेटवर्क को तोड़ने और घुसपैठ रोकने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि:
सुरक्षा अधिकारियों और जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सिपाही संदीप को अंतिम विदाई दी। देश उनके शौर्य और बलिदान को नमन करता है।