पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी शनिवार को ओडिशा के पुरी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और रथ यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। दोपहर 12 बजे वे होटल मेफेयर से निकलकर गुंडीचा मंदिर पहुंचे और वहां लगभग 20 मिनट तक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने भगवान के रथों की पूजा की और श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।
गौतम अदाणी ने इस्कॉन द्वारा संचालित उस किचन का भी दौरा किया, जहां पर रथ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है। उन्होंने स्वयं इस “प्रसाद सेवा” में भाग लिया, श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया और महाप्रसाद ग्रहण भी किया।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की असीम कृपा से, हमें पुरी धाम की पावन रथयात्रा में सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
आज से आरंभ हो रही यह दिव्य यात्रा वह क्षण है, जब स्वयं भगवान अपने भक्तों के बीच आकर उन्हें दर्शन देते हैं। यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम… pic.twitter.com/2uVoLRnuDI
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 27, 2025
अदाणी समूह ने प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर पुरी में भी व्यापक स्तर पर सेवा कार्य आरंभ किया है, जिसके तहत 26 जून से 8 जुलाई तक लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा रथ यात्रा में शामिल लाखों भक्तों और सेवादारों के लिए समर्पित है।
इस बार की रथ यात्रा में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान के रथों को खींचते हुए गुंडीचा मंदिर तक लेकर गए। अब भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अगले सात दिनों तक मौसी के घर यानी गुंडीचा मंदिर में विश्राम करेंगे, जहां विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
गौतम अदाणी की इस श्रद्धा और सेवा भावना ने रथ यात्रा उत्सव को और भी दिव्य और सामाजिक रूप से प्रेरणादायक बना दिया है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel