प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. वह लंबे समय तक सत्ता में नहीं आना चाहता. पीएम मोदी के इस बयान पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगी. मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं. उनके द्वारा और उनकी पार्टी द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं, उन्हें आप कंपेयर करके देख लीजिए. आपको खुद ही पता चल जाएगा.
जया ने आगे कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने पहले मणिपुर पर क्या बोला था और अब देख लीजिए. उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं. हम यहां मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं.
#WATCH | Samajwadi Party MP Jaya Bachchan in Parliament, says "I do not want to make a comment on the Prime Minister. I respect the Chair. I just want to say that if we compare all the speeches given by PM Modi from 2014 till today, everything will be clear" pic.twitter.com/4SDIZ4Dc76
— ANI (@ANI) July 25, 2023