प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक खास पहल करते हुए कुछ चुनिंदा महिलाओं को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने का अवसर दिया। इसी कड़ी में, शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू आज (8 मार्च) प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर रही हैं।
Vanakkam!
I am @chessvaishali and I am thrilled to be taking over our PM Thiru @narendramodi Ji’s social media properties and that too on #WomensDay. As many of you would know, I play chess and I feel very proud to be representing our beloved country in many tournaments. pic.twitter.com/LlYTmqE2MQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
वैशाली रमेशबाबू: एक प्रेरणादायक सफर
- जन्म: 21 जून 2001 (जो अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है)।
- शुरुआत: वैशाली ने 6 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू किया और जल्द ही अपनी प्रतिभा से दुनिया को प्रभावित किया।
- परिवार: उनके माता-पिता थिरु रमेशबाबू और थिरुमती नागलक्ष्मी ने हमेशा उनका साथ दिया। उनके भाई प्रज्ञानानंदा भी एक प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी हैं।
- कोच और टीम: वैशाली ने अपने कोच और टीम के सहयोग का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें उच्च स्तर तक पहुंचने में मदद की।
I was born on 21st June, which coincidentally is now popular as International Yoga Day. I’ve been playing chess since the age of 6! Playing chess has been a learning, thrilling and rewarding journey for me, reflecting in many of my tournament and Olympiad successes. But there is…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
शतरंज में वैशाली की उपलब्धियां
- फिडे रैंकिंग: 2484
- 2024 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित।
- 2013 में 12 साल की उम्र में मैग्नस कार्लसन को हराकर अपनी प्रतिभा साबित की।
- 2022 में भारतीय महिला टीम की ओर से शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता।
- वर्तमान में उनका ध्यान अपनी फिडे रैंकिंग को और बेहतर करने पर है।
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही सोशल मीडिया पर यह घोषणा की थी कि महिला दिवस पर वे कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को अपने डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने का अवसर देंगे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान देना और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को व्यापक स्तर पर साझा करना है।
वैशाली ने प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा:
“मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने के लिए रोमांचित हूं, और वह भी महिला दिवस के अवसर पर। शतरंज खेलना मेरे लिए सीखने और रोमांच देने वाला सफर रहा है। मैं युवा खिलाड़ियों से कहना चाहती हूं कि अपने सपनों का पीछा करें और बाधाओं से न डरें।”
I’ve been seeing very inspiring life journeys being shared on the NaMo App Open Forum, from which a few women will be selected for a social media takeover of my digital social media accounts on 8th March, which is Women’s Day. I urge more such life journeys to be shared.…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
भारत में महिला एथलीट्स के लिए बेहतर अवसर
वैशाली ने इस अवसर पर कहा कि आज का भारत महिला एथलीट्स को हर तरह की सहायता प्रदान कर रहा है। खेलों में महिलाओं के लिए ट्रेनिंग और अनुभव बढ़ाने की पहलें अद्भुत हैं, जिससे भारत में महिला खिलाड़ी आगे बढ़ रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल से देश की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी और महिलाओं की उपलब्धियों को और अधिक पहचान मिलेगी।