कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को बेंगलुरु में कावेरी जल मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुमारस्वामी और भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एकसाथ नजर आए।
बता दें कि भाजपा ने कावेरी जल मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कुमारस्वामी भी शामिल हुए। दरअसल, जेडीएस के राजग में शामिल होने के बाद यह पहला मौका था जब कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा के साथ गिले-शिकवे मिटाकर मंच साझा किया।
#WATCH | JD(S) leader HD Kumaraswamy joins BJP protest against Karnataka government on Cauvery water sharing issue, in Bengaluru
"The State govt has failed in safeguarding the interests of the farmers. They're now playing with the lives of farmers of the state. That's why both… pic.twitter.com/yf9VFXO57d
— ANI (@ANI) September 27, 2023
राजग का बढ़ा कुनबा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीएस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। हाल ही में कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के साथ ही जेडीएस की राजग में औपचारिक एंट्री हो गई थी। ऐसे में भाजपा और जेडीएस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सीट शेयरिंग के विषय पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या कुछ बोले कुमारस्वामी?
कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करने में सिद्दरमैया सरकार विफल रही। वे अब किसानों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए जेडीएस और भाजपा विरोध कर रही हैं।
वहीं, जेडीएस के एनडीए में शामिल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि संयुक्त लड़ाई समय की जरूरत है।