जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली आ गए और आते ही एक्शन मोड में भी आ गए. दिल्ली में शाम 6 बजे CCS की बैठक हो रही है. इस बीच आतंकी हमले से बदले हालात के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि वे हर परिस्थति के लिए तैयार हैं.
The meeting, chaired by the Defence Minister Rajnath Singh with NSA Ajit Doval and the chiefs of the three Armed Forces, over all issues related to the security situation in Jammu and Kashmir, lasted for 2.5 hours: Sources https://t.co/zH5ciRChEf
— ANI (@ANI) April 23, 2025
रक्षा मंत्रालय में 2.5 घंटे चली बैठक
इस हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख ने अपनी-अपनी तयारियों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी तीनों सेनाएं हर परिस्थिति के लिए तैयार है. यह बैठक करीब 2.5 घंटे तक चली.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को अपनी युद्ध तत्परता बढ़ाने और आतंकवाद विरोधी अभियानों की में तेजी लाने का निर्देश दिया.
आज शाम 6 बजे होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. सीसीएस की मीटिंग को दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी को जानकारी देंगे.
पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी
इस बीच हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी चल रही है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने कई संदिग्ध हिरासत में लिया है. पहलगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.”
राजनाथ सिंह ने भी आतंकी हमले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “पहलगाम में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ. निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और बहुत ही निंदनीय कृत्य है. पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं.”
आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों की फोटो हाथ लगी है. उसने फोटो जारी की है. इस बीच घटना की जांच के दौरान चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर 3 आतंकियों के स्केच भी जारी किया गया है.