आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली में आयोजित सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 दीदीयों को ड्रोन सौंपा। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से कई महिलाएं शामिल हुईं। यह योजना महिलाओं को आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार फ्री में ट्रेनिंग भी दे रही है।
#WATCH | PM Modi at Sashakt Nari-Viksit Bharat programme in Delhi
"Whenever I have spoken about the empowerment of women, parties like Congress made fun of me and insulted me. Modi's schemes are the result of on-ground experiences." pic.twitter.com/jmvsbgiQ54
— ANI (@ANI) March 11, 2024
यह योजना महिलाओं को आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार फ्री में ट्रेनिंग भी दे रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes drones among 'Namo Drone Didis' at Sashakt Nari-Viksit Bharat programme in Delhi. pic.twitter.com/SVYbzO8dnm
— ANI (@ANI) March 11, 2024
‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ पहल
‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ पहल, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है. इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कई ‘लखपति दीदी’ को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ के समर्थन से सफलता हासिल की है और अन्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उनके उत्थान के लिए समर्थन दे रहे हैं और प्रेरित कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | PM Modi interacts with 'Lakhpati Didis' who are fostering economic empowerment and financial autonomy among women, especially in rural areas. pic.twitter.com/2YEcJcEVIp
— ANI (@ANI) March 11, 2024
प्रधानमंत्री प्रत्येक जिले में बैंकों द्वारा स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दरों पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे. वह एसएचजी को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का पूंजीकरण सहायता कोष भी वितरित करेंगे.
112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे. पीएमओ के एक अन्य बयान में कहा गया है कि दोपहर 12 बजे के आसपास वह देशभर में विस्तृत लगभग एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एनएच-48 पर यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे.