प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(14 अप्रैल) को हरियाणा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की शुरुआत की साथ ही जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यमुनानगर में मंच से बटन दबाकर 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 1070 करोड़ से बने रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली से नारनौल तक का सफर अब एक घंटे कम हो जाएगा.
यमुना नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कांग्रेस के शासन के दिनों को नहीं भूलना चाहिए. 2014 से पहले, जब कांग्रेस की सरकार थी, हमने वो दिन देखे हैं जब पूरा देश ब्लैकआउट का सामना करता था. अगर आज कांग्रेस की सरकार होती, तो हम अभी भी ब्लैकआउट का सामना कर रहे होते.
#WATCH | Haryana | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of the 800 MW modern thermal power unit of Deenbandhu Chhotu Ram Thermal Power Plant at Yamuna Nagar.
(Source – DD) pic.twitter.com/yGOPgbOTjT
— ANI (@ANI) April 14, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारी सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को आगे रखती है और देश की प्रगति के लिए उनका अनुसरण करती है.
विकसित भारत में बिजली की बड़ी भूमिका-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है. इसलिए हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है. चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो… नए कोल पावर प्लांट हों… सोलर एनर्जी हो… न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो. हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े. राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने.
कांग्रेस ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है और इसलिए बीजेपी ने जो कहा वह किया. कांग्रेस शासित राज्य में क्या हो रहा है? वे लोगों को धोखा दे रहे हैं. कर्नाटक में, हर चीज महंगी हो रही है. यहां तक कि सीएम के करीबी लोग भी कहते हैं कि कांग्रेस ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है. तेलंगाना में, कांग्रेस जंगलों पर बुलडोजर चला रही है.
यमुनानगर में अब 800 मेगावाट की नई इकाई लगने के बाद उत्पादन 1400 मेगावाट हो जाएगा, क्योंकि 300-300 मेगावाट की दो इकाइयों से बिजली उत्पादन हो रहा है. इसके अलावा जिले में करीब 40 मेगावाट बिजली इकाइयों से उत्पादन हो रहा है.