प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा, जिसमें 2010 के बाद राज्य में जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं. दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने दावा किया कि 2011 से राज्य में सत्ता में रही तृणमूल कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र दिया है.
आज ही कोलकाता हाईकोर्ट ने इंडी अलायंस को एक बहुत बड़ा तमाचा मारा है।
कोर्ट ने 2010 के बाद से जारी सारे OBC certificates कैंसिल कर दिए हैं।
ये इसलिए किया गया, क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने वोटबैंक के लिए अनाप-सनाप मुसलमानों को OBC बनाने के certificate दे दिए थे।
– पीएम श्री… pic.twitter.com/aGxrfs9VCm
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि 2010 के बाद जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने केवल मुस्लिम वोट बैंक के लिए बेवजह मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र दे दिया. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि ये वोट बैंक की राजनीति, ये तुष्टिकरण की राजनीति, हर सीमा को पार कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने इंडी गठबंधन को करारा तमाचा मारा है. पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को OBC सर्टिफिकेट दिया जाता था. ये खान मार्केट गैंग देश के संसाधनों का 15% मुसलमानों को देना चाहते हैं. यही लोग है, जो बटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं. खान मार्केट गैंग के पास एक ही मुद्दा है कि मोदी मुसलमान शब्द बोले और हमें सांप्रदायिक बोला जाए.
तुष्टिकरण के लिए हर सीमा लांघ रहे हैं
आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बहुत बड़ा सच स्वीकार कर लिया, उन्होंने मान लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी और उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को घोर विरोधी रहा है।
कांग्रेस के इसी सिस्टम ने एससी-एसटी-ओबीसी की कितनी ही पीढ़ियों को तबाह किया है।
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
मोदी ने विपक्ष पर वोट के बदले सरकारी जमीनें वक्फ बोर्ड को सौंपने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये लोग लगातार वक्फ बोर्ड को सरकारी जमीनें दे रहे हैं और बदले में वोट मांग रहे हैं. ये लोग देश के बजट का 15% अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित करना चाहते हैं. वे बैंकों से कर्ज और सरकारी टेंडर भी धर्म के आधार पर देना चाहते हैं. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए सीएए का विरोध कर रहे हैं.
बुधवार के भाषण में मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी झूठ बोलते समय शहजादा के मुंह से सच निकल जाता है. आज कांग्रेस के शहजादा ने एक बड़ा सच कबूल किया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि उनकी दादी, उनके पिता और उनकी मां के समय में जो व्यवस्था बनी थी, वह दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के घोर विरोधी थी. कांग्रेस की इस व्यवस्था ने एसटी, एससी और ओबीसी की पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया. ये बात आज शहजादा ने खुद कबूल कर ली.