राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1 करोड़ नए मतदाताओं से संपर्क करेंगे। बीजेपी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को यह जानकारी दी। मीडिया को को दिए बयान में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल नेशनल वोटर डे है। ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी देशभर में नए मतदाताओं से संपर्क अभियान चला रही है। बता दें बीजेपी इस अभियान में नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार सात करोड़ नए मतदाता हैं
भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार इस बार देश में सात करोड़ नए मतदाता है। उनका कहना था कि इससे पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भी युवा मतदाताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में इस बार भी पार्टी युवाओं को ही आगे रखने पर काम कर रही है। युवा वर्ग देश का भविष्य हैं और यही वर्ग तीसरी बार मोदी जी को दोबारा पीएम बनाएगा।
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को लखनऊ महानगर प्रत्येक विधानसभा में दो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन स्थल पर बड़ी एलईडी लगाकर युवा नव मतदाता प्रधानमंत्री का सुबह 11 बजे वर्चुअल संबोधन सुनेगे. सुभाष गर्ल्स कॉलेज पुरनिया चौराहा, खून खून जी गर्ल्स कॉलेज चौक, के.के.सी कॉलेज चारबाग, डी.ए.वी कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज, जुबली डिग्री कॉलेज, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, सिटी कान्वेंट राजाजीपुरम में सम्मेलनों का आयोजन होगा.
अभियानों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विधानसभा स्तर पर संयोजक नियुक्त किए गए हैं. जिसमें युवा मोर्चा महामंत्री अमित त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, संजय शुक्ला, सचिन सोनकर, आशुतोष तिवारी को 25 तारीख नव मतदाता सम्मेलनों की जिम्मेदारी दी गई. प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस दौरान सभी कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं और कोचिंग सेंटरों में नव युवाओं से संपर्क कर इस नंबर पर 7820078200 पर मिस्ड कॉल करवा कर प्राप्त लिंक के माध्यम से नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीकरण करा सकते है.
5000 जगहों पर नमो नव मतदाता कार्यक्रम कर रही बीजेपी
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 25 जनवरी को भाजपा करीब 5000 जगहों पर नमो नव मतदाता कार्यक्रम कर रही है। जिसके तहत पीएम मोदी पहली बार मतदाता बनने जा रहे तकरीबन एक करोड़ युवाओं से संपर्क करेंगे। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आगे इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि वह बहुत ही अननेचुरल अलायंस है। इस अलायंस का जमीन लेवल पर कोई अस्तित्व नही है। बता दें बुधवार को पंजाब से सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि आम आदमी पार्टी यहां सभी 13 लोकसभा में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके लिए बकायदा 40 प्रत्याशियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा पश्चिमी बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पहले ही किसी भी पार्टी को अपना वोट प्रतिशत शेयर करने से इनकार कर चुकी है।