प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी), यशोभूमि में नौवें जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी हिस्सा लेंगे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विशेष रूप से, पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी प्रारंभिक भागीदारी करेंगे।
ये नेता भारत पहुंच चुके है
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्राजील के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के प्रेसिडेंट, आर्थर सीजर परेरा डी लीरा; हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर, लिंडसे हॉयल; पैन अफ्रीकी यूनियन के प्रेसिडेंट, महामहिम डॉ. अशेबीर डब्ल्यू गायो; मेक्सिको की सीनेट की प्रेसिडेंट, सुश्री एना लिलिया रिवेरा रिवेरा; कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के स्पीकर, किम जिन-प्यो; दक्षिण अफ्रीका की नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेस के चेयरपर्सन, अमोस मासोंडो; ओमान की स्टेट काउंसिल के चेयरमैन, महामहिम श्री शेख अब्दुलमलिक अब्दुल्ला अल खलीली; आईपीयू के प्रेसिडेंट, महामहिम दुआर्ते पचेको शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Samvidhan Sadan (Old Parliament) lit up ahead of P-20 Summit in Delhi
PM Narendra Modi will inaugurate the 9th G20 Parliamentary Speakers' Summit (P-20) in New Delhi on 13th October. P-20 Summit will be held from 13th to 14th October 2023 at the India International… pic.twitter.com/V06BnVGiUx
— ANI (@ANI) October 11, 2023
वहीं, बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी 10 अक्टूबर, 2023 को पहुंचीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की प्रेसिडेंट, माननीय सीनेटर सू लाइन्स और ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव्स के स्पीकर मिल्टन डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचे थे।