पीएम मोदी 21 फरवरी को रायसीना डायलॉग के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 9वें रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस होंगे। वह भी इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा 9वां रायसीना डायलॉग
बता दें कि 9वां रायसीना डायलॉग 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के निमंत्रण पर ही ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। ग्रीस के पीएम के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा।
PM Modi will inaugurate the 9th edition of the Raisina Dialogue on 21 February. Greek PM Kyriakos Mitsotakis, will join the inaugural session as the chief guest, and deliver the keynote address. The Dialogue will be held from 21-23 February.
(File photos) pic.twitter.com/0A25s8y5TP
— ANI (@ANI) February 20, 2024
15 सालों में पहली बार करेंगे दौरा
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह 15 वर्षों के बाद ग्रीस के किसी नेता की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। आखिरी बार साल 2008 में ग्रीस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए थे। जनवरी 2008 में भारत दौरे पर आए तत्कालीन ग्रीक प्रधानमंत्री कोस्टास करमनलिस के साथ विदेश मंत्री डोरा बाकोयानिस भी मौजूद थे।
द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ग्रीस के पीएम मिसोताकिस की भारत यात्रा से दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ग्रीस के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही वह उनके सम्मान में भोजन की मेजबानी करेंगे।