प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। बता दें कि वर्चुअल माध्यम के जरिए पीएम मोदी ने लाभार्थियों के संबोधित किया। एक महीने में चौथी बार यह देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों से संवाद किया।
#WATCH | PM Narendra Modi holds virtual interaction with the beneficiaries of the Viksit Bharat Sankalp Yatra pic.twitter.com/T5ceJ85SPV
— ANI (@ANI) December 16, 2023
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं।
#WATCH | After flagging off the Viksit Bharat Sankalp Yatra in 5 states, PM Modi says, "…Our street vendors and hawkers had become hopeless. They had accepted that they had to live like this only, they thought nothing was going to change. No one was there to ask them anything.… pic.twitter.com/vORmoJPD1y
— ANI (@ANI) December 16, 2023
पीएम ने कहा कि आज पीएम स्वनिधि योजना के जरिए साथियों को बैंकों से सस्ता और आसान कर्ज मिल रहा है। देश में अब लाखों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। पीएम स्वनिधि योजना के 75 फीसदी से ज्यादा लाभार्थी दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज से हैं और इसमें 45 फीसदी लाभार्थी हमारी बहनें हैं।
#WATCH | After flagging off the Viksit Bharat Sankalp Yatra in 5 states, PM Modi says, "For the resolution of developed India, our cities have a huge role. For a long time after the independence, the development was limited to a few big cities. But today, we are focusing on the… pic.twitter.com/j8cCJPIwrc
— ANI (@ANI) December 16, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी
उन्होंने कहा कि शहर में रहने वाले लोगों की समाजिक सुरक्षा के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। अटल पेंशन योजना से अबतक देश के 6 करोड़ साथी जुड़ चुके हैं। इसके तहत 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 5 हजार रुपये महीने पेंशन सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। सभी साथियों से मेरी अपील है कि सरकार के सुरक्षा और पेंशन योजना से जुड़ें। पीएम मोदी ने अपने सुविधा में कहा कि आज इनकम टैक्स में छूट हो या सस्ते में इलाज हो, सरकार की कोशिश है कि शहरी परिवारों की बचत ज्यादा है। शहर के करोड़ों गरीब लोग आयुष्मान भारत से जुड़ चुके हैं। आयुष्मान कार्ड के कारण गरीबों का 1 लाख करोड़ रुपये बचा है।
#WATCH | After flagging off the Viksit Bharat Sankalp Yatra in 5 states, PM Modi says, "… I want to make this yatra reach each and every poor in the village and the cities… In 2047, when India will complete 100 years of independence, we have to make sure that this country… pic.twitter.com/DJyp6z5DKH
— ANI (@ANI) December 16, 2023
जन औषधि केंद्रों की बढ़ेगी संख्या
पीएम ने कहा कि मैं सबसे कहता हूं कि जब आपको दवाई खरीदना है तो जन औषधि केंद्र से खरीदना शुरू करिए। जन औषधि केंद्रों पर दवाई में 80 फीसदी की छूट है। अगर जनऔषधि केंद्र न होता तो लोगों को 25 हजार करोड़ ज्यादा खर्च करना पड़ता। सरकार अब जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है। बीते दिनों देश में उजाला योजना के जरिए एलईडी क्रांति देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांवों से रोजगार के लिए शहर आने वाले भाई-बहनों की मुश्किलों को समझती है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की दिक्कत थी कि उनके गांव का राशन दूसरे राज्य या शहर में चलता था, इसलिए हमारी सरकार ने वन नेशन, वन राशन कार्य की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है, जिसमें से 1 करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं।
#WATCH | After flagging off the Viksit Bharat Sankalp Yatra in 5 states, PM Modi says, "… Till now, people living in cities have saved more the Rs 25,000 crores because of the Jan Aushadhi Kendras. The no. of PM Jan Aushadhi Kendra will be increased to 25,000 soon…" pic.twitter.com/pE8pMuyhcL
— ANI (@ANI) December 16, 2023