गोरखपुर में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद ने पकड़ा तूल
उत्तर प्रदेश में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद अब शांत होने के बजाय और फैलता जा रहा है। यह मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह ज़िले गोरखपुर तक पहुँच गया है। मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को चिलुआताल थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले में कुछ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने से इलाके में तनाव फैल गया।
पोस्टरों में लिखे भड़काऊ संदेश
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन बैनरों के बीच में बड़े अक्षरों में ‘I Love Muhammad’ लिखा गया था। इसके साथ ही कुछ ऐसी बातें भी लिखी थीं, जिन्हें धमकी भरा और भड़काऊ माना जा रहा है। एक वाक्य में लिखा था —
“हिसाब से रहो साहब, हम सब्र में हैं, कब्र में नहीं और अगर कभी तेरे नाम पर जंग हो गई, तो हम ऐसे बुझदिल भी पहली सफ में खड़े मिलेंगे।”
इन पंक्तियों को देखकर स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
लोगों ने खुद फाड़े पोस्टर, पुलिस ने संभाला मोर्चा
सुबह जब लोगों की नजर इन बैनरों पर पड़ी, तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने बिना देर किए खुद ही पोस्टर फाड़ दिए। बढ़ते तनाव को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और इलाके में लगे सभी पोस्टर हटवा दिए ताकि स्थिति और न बिगड़े।
पोस्टर लगाने वालों की तलाश जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने और क्यों लगाए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये बैनर किसी दुकान, घर या सार्वजनिक दीवार पर लगाए गए थे या नहीं। कुछ संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
प्रशासन की सख्ती, माहौल पर कड़ी नजर
अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह के पोस्टर लगाना बेहद गंभीर मामला है। पुलिस ने साफ कहा है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।