गुजरात पुलिस की थर्ड डिग्री की हदें पार
थानों में पुलिस की थर्ड डिग्री सजा की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन गुजरात के गांधीनगर थाने में जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। यहां एक युवक के सिर के बाल उखाड़े गए, और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गुजरात पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
थाने में तालिबानी सजा जैसी बर्बरता
मामला गांधीनगर के एक पुलिस थाने का है, जहां पुलिस ने एक आरोपी युवक को रातों-रात गिरफ्तार किया। थाने लाने के बाद उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, मानो किसी आतंकी संगठन की पूछताछ चल रही हो। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी को एक कुर्सी पर बैठाया गया है और एक व्यक्ति उसके बालों को खींच-खींचकर उखाड़ रहा है। युवक दर्द से तड़पता हुआ चीख रहा है, लेकिन वहां मौजूद लोग हंसते हुए यह सब देख रहे हैं।
बाल उखाड़ने वाला पुलिसकर्मी नहीं, प्राइवेट स्टाफ था
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाल उखाड़ने वाला व्यक्ति कोई पुलिसकर्मी नहीं था, बल्कि थाने में काम करने वाला प्राइवेट कर्मचारी था। यह सवाल उठाता है कि आखिर एक आम नागरिक को थाने में किसी आरोपी के साथ इस तरह का व्यवहार करने की अनुमति किसने दी?
वीडियो में झलकता अमानवीय व्यवहार
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के सिर से बाल उखाड़ते वक्त उसका पूरा माथा खिंच जाता है। दर्द के कारण वह बार-बार चिल्लाता है और रोने लगता है। लेकिन बाल उखाड़ने वाला व्यक्ति हंसता हुआ दिखाई दे रहा है। उखाड़े गए बालों को पास रखे कूड़ेदान में फेंका जा रहा है, जबकि पास खड़ा कोई साथी इस पूरे अमानवीय कृत्य की वीडियो बना रहा है।
मामले पर जांच की मांग तेज
वीडियो वायरल होने के बाद मानवाधिकार संगठनों और नागरिक समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि अगर यह घटना वाकई थाने के अंदर हुई है, तो यह कानूनी प्रक्रिया और मानव अधिकारों की खुली अवहेलना है।