राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. बीजेपी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक 4 बजे से शुरू होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी दोपहर तक जयपुर पहुंचने की संभावना है. राजनाथ सिंह के अलावा विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये तीनों नेता राजस्थान में बीजेपी के नए विधायकों से सीएम चेहरे को लेकर राय लेंगे. इसके बाद बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद आज सीएम पद का ऐलान हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी. राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 69 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली.
सीएम के सवाल पर हाथ खड़े कर रहे दिग्गज
राजस्थान में जीत के बाद से यही सवाल उठ रहा है कि बीजेपी सत्ता का ताज किसे पहनाएगी? इस सवाल के जवाब से राजस्थान के बड़े बड़े दिग्गज हाथ खड़ा करते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, आज विधायक दल की बैठक होगी. पर्यवेक्षक आज पहुंचेंगे. आज शाम 5 बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. मैं इस दौड़ (सीएम बनने की) में नहीं हूं. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, राजनीति संभावनाओं का खेल है, विधायक दल आज शाम में निर्णय करेगा कि राजस्थान किसके हाथ में होगा. इसका निर्णय दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता करेंगे जिनके चेहरे, नाम और नीतियों के आधार पर राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार को जनादेश दिया है. कोई विवाद नहीं है, भाजपा में सबसे बड़ा पद कार्यकर्ता का पद है. नामों पर चर्चा होती रहती है पर निर्णय वही होगा जो हमारा आलाकमान तय करेगा.
उधर, बीजेपी के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, पार्टी में एकजुटता है और रहेगी. हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. अपने-अपने अधिकार के लिए कोई मांग करना अपराध नहीं है लेकिन जो भी निर्णय होगा सामूहिक रूप से होगा और सामूहिक निर्णय के बाद सब उसको स्वीकार करेंगे. उसे जो स्वीकार नहीं करेगा वो अपराधी माना जाएगा. हम सब साथ हैं और हमेशा साथ में ही रहेंगे. बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा ने कहा, राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह चौंकाने वाला ही फैसला होगा. देखते जाइए. बाबूलाल खराड़ी ने कहा, चौंकाने वाला फैसला देखने को मिल सकता है. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो दूर बैठे व्यक्ति को भी उच्च पद पर बैठाती है. हम पार्टी के निर्णय के साथ हैं.
MP-छत्तीसगढ़ के फैसले ने सभी को चौंकाया
बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबको चौंका दिया. मध्य प्रदेश में बड़े बड़े चेहरों को दरकिनार कर कमान मोहन यादव को सौंपी गई, तो छत्तीसगढ़ की बागडोर विष्णुदेव साय को. एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से फैसला लेकर सबको चौंका दिया, उसे देखकर राजस्थान में बीजेपी के सभी 115 विधायकों की उम्मीद जग गई है कि बंद लिफाफे में उनका नाम भी हो सकता है. बीजेपी विधायकों का उस होटल में जुटना शुरू हो गया है, जहां राजनाथ सिंह ठहरेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह 4 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
सीएम रेस में ये चेहरे
राजस्थान में सीएम रेस की बात करें, तो वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, गजेंद्र शेखावत, सीपी जोशी, दीया कुमारी, राजवर्धन राठौड़ जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, राजस्थान बीजेपी नेताओं का मानना है कि आलाकमान एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह नए चेहरे से किसी भी चौंका सकती है.