देश 24वां ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) द्रास के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, उन्होंने वीर सपूतों को याद किया।
WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "Who can forget Capt Manoj Pandey's statement when he said, "Even if death comes in the way of my duty, I will kill death too." No power in the world can stand in front of such bravery, so what was the fate of Pakistan." pic.twitter.com/3wXbKX2oTg
— ANI (@ANI) July 26, 2023
पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
साथ ही अपने संदेश से राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पाकिस्तान (Pakistan) दो टूक जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे। हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरुरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "A war is not just between two armies but between two nations…Even after winning the war on 26 July 1999, if our forces did not cross the LoC, it is only because we are peace-loving, we believe in Indian values, and we have… pic.twitter.com/sB13F5U0up
— ANI (@ANI) July 26, 2023
‘जरुरत पड़ने पर पार करेंगे एलओसी’
यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को, युद्ध जीतने के बाद भी हमारी सेनाओं ने अगर LoC पार नहीं किया, तो वह इसलिए कि हम शांतिप्रिय हैं। भारतीय मूल्यों के प्रति हमारा विश्वास है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति हमारा प्रतिबद्धता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम एलओसी पार नहीं कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर दुश्मनों को खदेड़ सकते हैं।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "The bravery displayed by the soldiers of the country in Kargil in 1999, to protect India, will always be written in golden letters in history. Today, we are able to breathe in the open air because at some point even in minus… pic.twitter.com/aPriya5ccN
— ANI (@ANI) July 26, 2023
‘किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी हमारी सेना’
राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के माध्यम से हमने पूरी दुनिया को अपनी ताकत का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि जब बात हमारे राष्ट्रीय हितों की आएगी, तो हमारी सेना किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने लद्दाख से चीन व पाकिस्तान जैसे देशों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्र का सम्मान सबसे उपर है, इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमारी सेना मजबूत है जो देश के लिए कुछ भी करने की हिम्मत रखती है।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "The Kargil war was imposed on India. India at that time had tried to solve the issues with Pakistan through talks…During Operation Vijay, Indian Army gave a message not only to Pakistan but to the whole world, that when it… pic.twitter.com/OMOJYl8iky
— ANI (@ANI) July 26, 2023
‘हम उस बजरंग बली के हैं उपासक हैं जो सूर्य को भी निगल सकता हैं’
कई बार हमारी सेना साबित कर चुकी है कि जंग परमाणु बम से नही हिम्मत से लड़े जाते हैं। मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट द रखी है। उन्होंने कहा कि हम उस बजरंग बली के उपासक हैं जो सूर्य को भी निगल सकते हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि हम कारगिल युद्ध में एलओसी पार सकते थे। ऐसा इस लिए नही किया क्योंकि हम शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम एलओसी पार कर सकते थे, हम कर हैं व जरूरत पड़ी तो हम एलओसी पार करेंगे।
पाकिस्तान ने पीठ में खंजर घोंपा- राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री ने कहा कि कारगिल के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने दुश्मन की छाती में जो तिरंगा लहराया था। वह देश के करोड़ों लोगों का स्वाभिमान था। पाकिस्तान ने हम पर युद्ध थोपा था, उसने पीठ में खंजर घोंपा था। हमारे जवान विपरीत हालात में लड़कर जीते, दुश्मन बहुत मजबूत था, लेकिन हमारे सैनिक हिम्मत व शौर्य से लड़े व विजय हासिल की। हमारे सैनिकों की इच्छा शक्ति मजबूत थी। हम इन वीरों के बलिदान को कभी धुंधला नही होने देंगे। अंग्रेजों से लड़ने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि उन्होंने देश के स्वाभिमान के लिए बलिदान दिया था।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "I salute those brave sons, who sacrificed everything for the protection of the motherland. I salute those brave sons who put the nation first and did not hesitate to sacrifice their lives for it." #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/faZZg7NeOz
— ANI (@ANI) July 26, 2023
सशस्त्र सेनाएं हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की सशस्त्र सेनाएं किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम हैं। देशवासी पूरी तरह से आश्वस्त रहें। उनके साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नेवी प्रमुख एडमिरल आर हरि हैं।
उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे। हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे। मैं इसे फिर से दोहराना चाहूँगा, कि हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो…
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 26, 2023
राजनाथ सिंह ने कहा – “उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे। हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे। मैं इसे फिर से दोहराना चाहूँगा, कि हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो…”