सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशकों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उन निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। जो सालों से फंसे अपने पौसों को वापस चाह रहे थे। अब उन निवेशकों के पैसों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल, केंद्रीय गृह अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की राशि ट्रांसफर की है। केंद्रीय मंत्री ने 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की है।
#WATCH | Today, the first instalment of Rs 10,000 each has been transferred to 112 beneficiaries. Till now, 18 lakh people have registered on the portal, says Union Home and Cooperation Minister Amit Shah. pic.twitter.com/aZIpwds5NI
— ANI (@ANI) August 4, 2023
इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अबतक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। अमित शाह बोले कि आज 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी गई है।
सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 10 करोड़ इन्वेस्टर्स के पैसे फंसे हैं। इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इन्वेस्टर्स के पैसे वापस नहीं मिलने पर उन्होंने मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की थी।