विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ रक्षा और आर्थिक सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने समेत कई विषयों पर चर्चा की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद सात से नौ फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Welcome to India, FM Dr. Hasan Mahmud of Bangladesh. Our discussions today will strengthen India-Bangladesh Maitri." pic.twitter.com/0gUJFBNGnX
— ANI (@ANI) February 7, 2024
विदेश मंत्री ने महमूद के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया
पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार बांग्लादेश की सत्ता में आने के बाद महमूद की यह पहली विदेश यात्रा है। जयशंकर ने महमूद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और बुधवार को उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया।
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar meets Bangladesh Foreign Minister Dr. Hasan Mahmud pic.twitter.com/waAvU5I2Tw
— ANI (@ANI) February 7, 2024
देनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी, आर्थिक और विकास साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग, बिजली, ऊर्जा, जल संसाधन आदि की प्रगति की समीक्षा भी की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने म्यांमार की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंताजनक बताया व कहा कि यह क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को प्रभावित कर सकती है।