पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समिक भट्टाचार्य ने बुधवार को साल्ट लेक स्थित पार्टी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हालांकि उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि अब तक उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इस दौरान उनके साथ मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे, जिससे यह साफ संकेत मिला कि पार्टी नेतृत्व ने समिक को नया अध्यक्ष बनाने का निर्णय ले लिया है।
#WATCH | Samik Bhattacharya says, "I have nothing to say right now. Process is still underway. It has not concluded yet. Party leadership told me to file nomination and I did that. Result is yet to come…" https://t.co/nBsLXBOsia pic.twitter.com/rxiUmOKigb
— ANI (@ANI) July 2, 2025
समिक भट्टाचार्य का पार्टी में लंबा अनुभव रहा है और वे हाल ही में दिल्ली जाकर गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे। उसी दिन शाम को उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर भी आमंत्रित किया गया था, जिसे उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की तैयारी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा था। अगर नामांकन के आखिरी समय तक कोई और उम्मीदवार सामने नहीं आता, तो समिक भट्टाचार्य को औपचारिक रूप से पश्चिम बंगाल बीजेपी का अगला अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel