आरपीआई (RPI) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बड़ा दावा करते हुए बयान दिया था कि यूपी में सपा गठबंधन में फूट हो सकती है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी अखिलेश यादव को झटका दे सकते हैं. वहीं इसी बीच अब बागपत दौरे पर आए राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ जानें की अटकलों के बीच बयान देते हुए साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. रालोद प्रमुख ने साफ कहा है कि वह विपक्ष में ही रहेंगे और विपक्षी एकता वाली अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिसके साथ हूं उसके साथ ही रहूंगा.
#WATCH | "What happens by their say this? My stand is clear…," says Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chaudhary on RPI MP Ramdas Athawale's and SBSP founder & chief OP Rajbhar's claims that Chaudhary will soon join NDA. pic.twitter.com/uu3kMyV6W8
— ANI (@ANI) July 3, 2023
बागपत पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि यूसीसी का स्वरूप नहीं मालूम इसलिए इस पर चर्चा करना अभी गलत है. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में महिला और पुरूषों को समान अधिकार मिलने चाहिए. बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं, बीजेपी और राजभर के कहने से कुछ नहीं होता. वहीं एनसीपी को तोड़ने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में पहली बार ये चीजें नही हो रही हैं, अब 2024 में जनता इन चीजों पर फैसला करेगी.