कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के नेतृत्व के लिए कांग्रेस को ही सबसे बड़ी मजबूत और प्रासंगिक पार्टी करार देते हुए कहा कि जनरल इलेक्शन में विपक्ष की बारात का दूल्हा तो कांग्रेस का नेता ही होगा. इस तरह कांग्रेस पार्टी के इस नेता ने यह साफ कर दिया है कि कोई भी दल पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के लाख दावे करे लेकिन फिलहाल पीएम मोदी के चेहरे के मुकाबले विपक्ष के प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस यक्ष प्रश्न का जवाब ढूंढना आसान नहीं होगा.
एक धार्मिक कार्यक्रम में यहां भाग लेने आये आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बातचीत में पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उठे सवालों के जवाब में कहा कि ‘विपक्ष की बारात का दूल्हा तो कांग्रेस का नेता ही होगा, अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराना है तो विपक्ष को कांग्रेस का साथ देना होगा, तभी हम 2024 में डटकर मुकाबला कर पाएंगे.’
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने ये भी कहा कि ‘कांग्रेस के पास अपना दृष्टिकोण है, बड़ी टीम है, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है. राहुल गांधी काबिल नेता हैं और सभी क्षेत्रीय दलों को राहुल गांधी के साथ आना होगा, कांग्रेस पार्टी के झंडे के नीचे काम करना होगा, तभी उनको बीजेपी से मुक्ति मिल सकती है अन्यथा बीजेपी को हराने का किसी भी पार्टी में दम नहीं है.’
गौरतलब है कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें एकजुट होकर बीजेपी को घेरने पर रणनीति बनी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी महाबैठक में विपक्षी दलों से कहा था कि आप लोग नेतृत्व करें, मैं समन्वय करूंगा. तुरंत कोई नीति बनने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन दो-तीन बैठकों के बाद इसकी उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने ये भी कहा हम बीजेपी को 150 सीटों पर समेट सकते हैं. इसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष का पीएम कैंडिडेट कौन होगा? इस पर कांग्रेस नेता का बयान आया है.