प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित हुआ। यहाँ अफरीकन-अमरीकन गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम के सामने राष्ट्रगान गाया और उसके बाद उनकी एक वीडियो सामने आई। इस वीडियो में वह पीएम मोदी के सामने राष्ट्रगान को गाने के बाद मंच पर उनके पाँव छू रही हैं।
वीडियो में अमेरिका की अवार्ड विनिंग सिंगर मैरी मिलबेन भारत का राष्ट्रगान गा रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई भारत मूल के लोग वहाँ मौजूद हैं। राष्ट्रगान खत्म होने के बाद पीएम मोदी मैरी की ओर आगे बढ़ते हैं तो मैरी खुद आगे आकर प्रधानमंत्री के पाँव छूती हैं। इस दौरान पीछे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे हॉल में गूँजते रहते हैं।
अमेरिकी गायिका मैरी मिलिबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए!
इससे पहले पीएनजी के प्रधानमंत्री भी भावविभोर होकर श्रद्धा से झुक गए थे. दुनिया पीएम मोदी की शक्तिशाली आध्यात्मिक आभा और भारतीय मूल्यों और संस्कृति में निहितता का सम्मान करती है.… pic.twitter.com/0Wwgh6UFsM
— One India News (@oneindianewscom) June 24, 2023
भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “अमेरिकी गायिका मैरी मिलीबन ने भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम मोदी के पाँव छुए। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के आगे श्रद्धा से सिर को झुकाया था। दुनिया पीएम मोदी की शक्तिशाली आध्यात्मिक आभा और भारतीय मूल्यों का सम्मान करती है।”
मैरी मिलिबन ने इस पर्फॉर्मेंस के बाद कहा, “मुझे प्रधानमंत्री मोदी और उस देश के लोगों के सम्मान में भारतीय राष्ट्रगान के गायन को लेकर बहुत गर्व हो रहा है, जिन्हें मैं अपना परिवार मानती हूँ। अमेरिका और भारत के राष्ट्रगान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के आदर्शों की बात करते हैं। यह अमेरिका और भारत के संबंधों का सार है। एक स्वतंत्र देश, सिर्फ स्वतंत्र लोगों से परिभाषित होता है।”
मीडिया से बात करते हुए वह बोलीं- “मैं यहाँ आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ। प्रधानमंत्री बहुत अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं। इस सप्ताह उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। मुझे भीड़ द्वारा राष्ट्रगान गाते हुए सुनना अच्छा लगा। आप उनकी सभी आवाजों में जुनून सुन सकते हैं। आज रात यहाँ आना ही सच्चा सम्मान है।”