अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें कि मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंपी जा सकती है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ (CISF) के डीजी और कई बड़े आधिकारियों ने राम मंदिर (Ram Temple) का दौरा किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि CISF मंदिर के उद्घाटन से पहले उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर ले सकती है. मोदी सरकार का कहना है कि अगले साल 2024 में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा.
आज दिनांकः 05.07.2023 को DG CISF श्री शील वर्धन सिंह, ए0डी0जी0 जोन लखनऊ @piyushmordia, IG रेंज प्रवीण कुमार व SSP अयोध्या द्वारा निर्माणाधीन श्री रामजन्मभूमि मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को सढृढ़ बनाने हेतु अधीनस्थों व मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा की गयी। pic.twitter.com/OKg5rK1i0U
— ADG Zone Lucknow (@adgzonelucknow) July 5, 2023
मंदिर की सुरक्षा में सैन्य ताकतों के अलावा नई तकनीकी की भी मदद ली जाएगी. राम मंदिर परिसर में सैनिकों के अलावा एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को इस लिहाज से तैयार किया जा रहा है कि मंदिर में बिना इजाजत परिंदा भी पर न मार सके. जहां मंदिर के गर्भगृह की सुरक्षा का ख्याल सीआरपीएफ रखेगी. वहीं, बाहर का पुलिस (UP Police) मोर्चा संभालेगी. सैन्य रूप में ही नहीं बल्कि राम मंदिर को पूरी तनीकी सुरक्षा के दायरे में रखा जाएगा.