तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. राज्य के मुख्यमंत्री MK Stalin ने गुरुवार को वित्त मंत्रालय की कमान पी थियागा राजन से लेकर उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु को सौंप दी. अभी तक वित्त मंत्री की जिम्मेदारी पी थियागा राजन संभाल रहे थे, जबकि उद्योग मंत्री के तौर पर थंगम थेनारासु थे. अब डॉ टीआरबी राजा उद्योग मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालेंगे, जबकि थियागा राजन को इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) पोर्टफोलियो दिया गया है.
रंजन ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर अपने कार्यकाल को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल उनके लिए बहुत अच्छे रहे हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व मैंने कोविड महामारी के दौरान संशोधित बजट (21-22) पेश किया. इसके अलावा महामारी के बाद दो वार्षिक बजट (22-23, 23-24) भी पेश किए. रिकॉर्ड स्तर पर हुए घाटे और कर्ज के बाद भी हमने रिकॉर्ड संख्या में सामाजिक कल्याण योजनाओं में निवेश किया.
थियागा राजन ने आगे कहा कि इस दौरान रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय भी किया गया. इन सबके साथ रिकॉर्ड-सेटिंग राजकोषीय सुधार भी हासिल किया. ये मेरी सार्वजनिक सेवा का प्रतीक है.
नए आईटी मंत्री कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना के लिए राजकोषीय समेकन और सामाजिक व्यय बहुत जरूरी होता है. विकास के लिए निवेश, एंटरप्राइज एक्सपेंशन और जॉब पैदा करना बहुत जरूरी होता है. उन्होंने आगे बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि एमके स्टालिन ने मुझे इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी का पोर्टफोलियो दिया है. निवेश और रोजगार पैदा करने के लिए ये दुनियाभर में नंबर 1 इंडस्ट्री है. हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी भविष्य को आकार देती है.
आईटी मंत्री बनाए गए थियागा राजन ने कहा कि वह उन कामों को दोहराना चाहते हैं, जो उनके पूर्ववर्ती मनोज थंगाराज ने किया है. इससे आईटी सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाया जा सकेगा. वह आगे बताते हैं कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने एक्सपीरियंस के जरिए इस नए रोल में अच्छा काम करूंगा. कुल मिलाकर इस फेरबदल में चार मंत्रियों के पोर्टफोलियो बदले गए हैं. 2021 में सत्ता संभालने के बाद डीएमके सरकार में ये पहला फेरबदल है.