उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहाँ मुल्ला हारून नाम के एक मौलवी पर दीनी तालीम लेने वाली एक नाबालिग लड़की से रेप और दूसरी लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। दोनों पीड़िताएँ सगी बहनें हैं। मुँह खोलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने बुधवार (6 अगस्त 2024) को हारून को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में एक महिला ने 31 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी 2 नाबालिग बेटियाँ उमर गार्डन में रहने वाले मौलवी मुल्ला हारून से दीनी तालीम लेने जाती थीं। 55 साल का मुल्ला हारून दोनों बहनों पर गलत नजर रखता था। 30 जुलाई को जब वह पढ़ने गई तो उसकी बड़ी बेटी के साथ मौलवी ने रेप किया।
#UPPolice थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। #Meerutpolice pic.twitter.com/qBFVUDajVU
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 6, 2024
बलात्कार के बाद मौलवी हारून ने पीड़िता को मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस वजह से 11 वर्षीय पीड़िता डरी-सहमी रही और इस बारे में किसी को नहीं बताया। बेटी को परेशान देखकर माँ ने वजह पूछी तो डरते हुए पीड़िता ने पूरी बात उसे बता दी। महिला ने अपनी छोटी बेटी से भी मौलवी की करतूतों के बारे में पूछताछ की। छोटी बेटी ने भी मौलवी की हरकतों से खुद को परेशान बताया।
पिता से भी अधिक उम्र के मुल्ला हारून की हरकतों की पोल खुलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। अपने खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद मौलवी हारून फरार हो गया था, जिसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
आखिरकार पुलिस ने 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) को मुल्ला हारून को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मौलवी पर पॉक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। मुल्ला हारून को जेल भेज दिया गया है। दोनों पीड़िताओं का मेडिकल टेस्ट के साथ काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।