कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) से पहले टीपू (Tipu) फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल मुंह पर कालिख लगे ‘टीपू’ फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म में मैसूर के राजा की हकीकत उजागर करने का दावा किया जा रहा है. ये फिल्म संदीप सिंह (Sandeep Singh) और रश्मि शर्मा की है. संदीप सिंह का कहना है कि मैसूर के राजा की हकीकत सामने लाएंगे. फिल्मकार संदीप सिंह ने कहा कि मैं टीपू सुल्तान की असलियत जानने के बाद हैरान था.
टीपू की कहानी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. मुझे लगता है कि लोग जानते हैं कि एक अत्याचारी टीपू सुल्तान क्या था, लेकिन इसे अनदेखा किया गया. इसलिए मैं इस फिल्म को 70mm पर प्रदर्शित करना चाहता हूं.
फिल्मकार संदीप सिंह ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो टीपू सुल्तान कहलाने के लायक भी नहीं है. विश्वास करने के लिए मेरा ब्रेनवॉश किया गया था जैसा कि हमारे इतिहास के सिलेबस में दिखाया गया है, वह एक बहादुर व्यक्ति था. लेकिन कोई भी उसके द्वेषपूर्ण पक्ष को नहीं जानता. मैं भविष्य की पीढ़ी के लिए उसके अंधेरे पक्ष को उजागर करना चाहता हूं.
कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली की गूंज तेज
दूसरी तरफ कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली की गूंज तेज हो गई है. पूरे राज्य में आज शाम 7 बजे बीजेपी हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. कर्नाटक में सड़कों पर बजरंग दल उतरा है. शहर-शहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी है. दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किए जाने पर राजनीति तेज हो गई है.
सड़कों पर उतरा बजरंग दल
जान लें कि एक तरफ BJP हमलावर है तो वहीं बजरंग दल खुद ही सड़कों पर उतर आया है. बजरंग दल ने कई इलाकों में सड़कों पर उतरकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. यही नहीं शाम को भी 7 बजे हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा.