छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव पर पूरे देश की नजर है. एक तरफ जहां खूब पैसे बांटे जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का प्यार है. मुझे विश्वास है कि 13 मई को भाजपा को सबक मिलेगा.
कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार और उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता गीता शिवराजकुमार ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक ऑटो चलाते हुए दिखे. जिसका वीडियो सामने आया है.
कर्नाटक में 224 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य में पहली बार वोट देने वाले युवा पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं और सेल्फीज का दौर भी खूब चल रहा है. कर्नाटक में युवा मतदाताओं की संख्या 11,71,558 है.
कर्नाटक चुनाव में सुबह 7 बजे से ही लोग लगातार वोट डाल रहे हैं, राज्य की कुल 224 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसी बीच कई ट्रांसजेंडर वोटर्स ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
साउथ के जाने माने अभिनेता और कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी उडुपी के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
मशहूर कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी उडुपी के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे. उनके साथ कुछ साथी भी यहां पहुंचे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा, लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट डालने के बाद कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो, कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले, इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहा, “विजयेंद्र को यहां 40,000 से अधिक वोट मिलने वाले हैं, हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी ह.”
शिकारीपुरा के शिवमोग्गा में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मतदान किया. उनके साथ उनके बेटे विजयेंद्र और परिवार के बाकी लोग भी मौजूद रहे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुछ देर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो जाएगी. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में ही चुनाव हो रहा है और नतीजे 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव प्रचार में राज्य की तीनों बड़ी पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस- ने पूरी ताकत झोंक दी थी.
राज्य में हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का रिवाज तोड़ने और बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. अकेले पीएम मोदी ने करीब डेढ़ दर्जन जनसभाएं और आधा दर्जन से ज्यादा रोड शो किए. जबकि कांग्रेस के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने धुंआधार प्रचार किया. ये खरगे के लिए भी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बड़ी परीक्षा है क्योंकि वे कर्नाटक से ही आते हैं.
बहुमत के लिए चाहिए कितनी सीट?
पूर्व सीएम सिद्धरमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं जनता दल (सेक्युलर) ने भी पूरे दमखम के साथ चुनाव अभियान चलाया था. बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. जबकि कांग्रेस ने भी बहुमत से सत्ता में वापसी करने का दावा किया है. विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 113 सीटें हासिल करना जरूरी है.
कर्नाटक चुनाव के बड़े चेहरे
कर्नाटक चुनाव के बड़े उम्मीदवारों में सबसे पहला नाम राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई का है जोकि शिगगांव विधानसभा सीट से मैदान में हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जनता दल (सेक्युलर) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रामनगर जिले के चनापटना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
कनकपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मैदान में हैं. पूर्व बीजेपी नेता और चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारपुरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. चित्तपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे मैदान में हैं.
कितने वोटर्स और मतदान केंद्र?
कर्नाटक में 58,545 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वोटर्स में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं. राज्य में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. कुल 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं.