दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में आज सुबह एक बड़ी मुठभेड़ शुरू हुई. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान, सुरक्षा बलों ने जब इलाके को घेरकर घर-घर तलाशी ली, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी कर दी. इस मुठभेड़ में अब तक 3 सेना के जवान और 1 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दो आतंकी गांव के एक घर में छिपे हुए हैं और वे लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई में भारी गोलीबारी की जा रही है.
#WATCH | Kulgam, J&K: Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately and a firefight ensued. Operation is in progress.
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/SSVy8C7mth
— ANI (@ANI) September 28, 2024
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग जारी है. माना जा रहा है कि दो आतंकवादी अभी भी गांव के अंदर छिपे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सतर्कता बरती जा रही है. स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो.
#WATCH | Kulgam, J&K: Indian Army officials conduct patrolling with the help of a dog squad
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately… pic.twitter.com/I6U1IyOjpj
— ANI (@ANI) September 28, 2024
यह ऑपरेशन संयुक्त बलों के इंटेलिजेंस इनपुट्स पर आधारित है, जिसमें सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. इस मुठभेड़ से इलाके में तनाव का माहौल है, और प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है. इलाके में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन सुरक्षा बल बेहद सावधानी से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं ताकि किसी भी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आतंकवादियों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त होगा
#WATCH | Kulgam, J&K: Visuals from where the encounter started at Adigam Devsar area of Kulgam.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/0MolKiPheA pic.twitter.com/WOIK8Henq4
— ANI (@ANI) September 28, 2024