जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लैरो-परिगाम इलाके में सोमवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यहां अभी अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। सुरक्षाबलों को रविवार रात यहां आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने रात को क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबल देर रात आतंकवादियों के करीब पहुंच गए। इससे बौखलाए दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तत्काल मोर्चा संभाला। अंततः सुबह दो दहशतगर्द ढेर हो गए। फिलहाल पुलिस व सेना ने आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बतादें, पिछले दो सप्ताह के दौरान दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की ये दूसरी मुठभेड़ है। इसके पहले 5 अगस्त को राजौरी जिले में हुई मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। उस वक्त राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी मार गिराया गया था। इसी के एक दिन पहले कुलगाम में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए थे।