मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतारी गईं प्रत्याशी चाहत पांडे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चाहत क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में सिंबा फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। ट्विटर पर इसे धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या इस तरह समाज सुधरेगा।
अजय पटेल ने वीडियो को शेयर करके पूछा- “यह चाहत पांडे है जो आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश से विधायक की उम्मीदवार हैं। आपको भी लगता है कि इन नचनियों को देश चलाने की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए?”
प्रेम प्रकाश सिंह ने लिखा- “यह आम आदमी पार्टी की दामोह की कर्मठ प्रत्याशी चाहत पांडे हैं। इन्होंने अपने नृत्य प्रतिभा से दामोह की जनता में जान फूँक दी है।”
यह चाहत पांडे है जो आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश से विधायक की उम्मीदवार हैं।
क्या आपको भी लगता है कि इन नचनियों को देश चलाने की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए? pic.twitter.com/BuiAzTmUCZ
— Ajey Patel (@AjeyPPatel) November 22, 2023
यह वीडियो चाहत पांडे ने अपने 1.1 मिलियन फॉलोवर से ज्यादा वाले इंस्टा अकॉउंट पर 13 सितंबर 2020 को अपलोड की थी। उस समय इनकी वीडियो पर पॉजेटिव कमेंट आए थे। हालाँकि अब समय और परिस्थिति के हिसाब से लोगों ने अपनी राय बदल ली है। वही वीडियो को अब लोग पूछ रहे हैं कि आखिर राजनीति में आने वाली महिला ऐसे कपड़े पहन कर ऐसा डांस कैसे कर सकती है। इससे कई लोग आहत भी हैं।