प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र पुणे का दौरा भारी बारिश के चलते रद्द हो गया है. अब वह आज पुणे नहीं जाएंगे. पीएम मोदी यहां पहुंचकर 22 हजार 900 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे. इसके साथ ही वह पुणे के लोगों को मेट्रो की सौगात भी देते. पीएम मोदी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए पुणे पहुंचने वाले थे.
इसके अलावा वह भिड़े वाडा में कई और अहम परियोजनाओं की भी शुरुआत करने वाले थे. इसमें कई बहुप्रतीक्षित स्मारक भी शामिल हैं. यह वही ऐतिहासिक जगह है, जहां महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों के लिए भारत का पहला स्कूल स्थापित किया था. पीएम मोदी के दौरे के लिए नदी साइड एरिया और भिड़े ब्रिज को पार्किंग के लिए अधिग्रहित किया गया था.
PM Narendra Modi's visit to Pune, Maharashtra cancelled due to the heavy rain situation in the city.
(File photo) pic.twitter.com/VJlrBepmzM
— ANI (@ANI) September 26, 2024
यह क्षेत्र किए गए थे अधिग्रहित
यही नहीं पार्किंग के लिए पाटिल प्लाजा, न्यू इंग्लिश स्कूल तिलक रोड, म्हात्रे ब्रिज के पास डीपी रोड, न्यू इंग्लिश स्कूल, रमनबाग, हरजीवन अस्पताल, सावरकर चौक PMPML गार्डन,पूरम चौक, निलयम टॉकीज, विमलाताई गरवारे स्कूल,आबासाहेब गरवारे कॉलेज, कटारिया स्कूल, मिनर्वा पार्किंग. मण्डी, हमालवाड़ा इन सभी जगहों को भी अधिग्रहित किया गया था.
पीएम मोदी का छठा पुणे दौरा
इससे पहले भी पीएम मोदी पुणे को कई सौगात दे चुके हैं और मेट्रो परियोजना के सिलसिले में भी पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा होने वाला था. नई मेट्रो लाइन की शुरुआत गुरुवार 26 सितंबर से शुरू होती. भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है. इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है.