महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने भारत के राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के खिलाफ अपनी घृणा का प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र के विधानसभा सदन में उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ कहने से इनकार कर दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने दावा किया कि उनका मजहब इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। बाद में अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर इसे सही साबित की भी कोशिश की और अपने हरकतों का बचाव किया।
उन्होंने विधानसभा में कहा, “हम दुनिया में किसी के सामने भी सर नहीं झुका सकते। हम ‘वन्दे मातरम्’ नहीं पढ़ सकते, क्योंकि हम सिर्फ एक अल्लाह को मानते हैं। हम दुनिया में किसी के सामने भी सर नहीं झुका सकते, हम माँ के सामने भी सर नहीं झुकाते।” दरअसल, अबू आजमी ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए उसके हत्यारे आफताब पूनावाला के खिलाफ महाराष्ट्र के जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति दर्ज कराई।
@abuasimazmi #vandemataram @narendramodi @PMOIndia @BJP4India #BJP4UP #NationalAnthem #abuazmi pic.twitter.com/PAD3Ry889x
— One India News (@oneindianewscom) July 19, 2023
इसी दौरान उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ पर भी बोला। उन्होंने कहा कि हमारा मजहब इसकी अनुमति नहीं देता कि हम ‘वन्दे मातरम्’ बोलें। अबू आजमी ने कहा, “नारा लगाया गया कि इस देश में रहना है तो ‘वन्दे मातरम्’ पढ़ना पड़ेगा। ये औरंगाबाद स्थित राम मंदिर के पास की घटना है। वहाँ दोबारा 15-20 लोग जुटे और नारेबाजी करने लगे।” उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर एक मुस्लिम की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दुओं के प्रदर्शन के कारण राज्य भर में दंगे भड़के।