शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता पाला बदल चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है. उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. आगामी 1 जुलाई को शिंदे सरकार के खिलाफ मुंबई में विराट मोर्चा निकालने से पहले ये उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.
राहुल कनाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी कुछ चंद लोगों के इशारे पर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की सलाह पर उद्धव ठाकरे फैसले लेते हैं और पार्टी में अन्य लोगो को जोड़े रखने की इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल आयकर की नोटिस आई थीं, जिसमें मुझे क्लीन चिट मिली है. उन्होंने कहा कि शनिवार (1 जुलाई) को शाम 4 बजे के बाद मैं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होऊंगा और उसके बाद मीडिया से बात करूंगा.