iQOO Neo 8 Series को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रहे थे लेकिन अब अंतत: कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. आईकू नियो 8 सीरीज को डुअल टोन डिजाइन और कार्बन फाइबर फिनिश के साथ उतारा जा सकता है. बता दें कि iQOO Neo 7 सीरीज की अपग्रेड होगी iQOO Neo 8 सीरीज.
आईकू की इस अपकमिंग नियो 8 सीरीज को 23 मई 2023 को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि अभी इस लेटेस्ट सीरीज को चीनी मार्केट में उतारा जाएगा. चीन में लॉन्च के बाद आईकू ब्रैंड की ये सीरीज भारतीय बाजार में भी एंट्री कर सकती है लेकिन फिलहाल इस बात की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
चिपसेट की बात करें तो इस अपकमिंग सीरीज में वी1 प्लस चिपसेट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है. आईकू नियो 8 सीरीज में दो मॉडल्स उतारे जाने की उम्मीद है,iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि iQOO Neo 8 Series के साथ कंपनी इसी दिन iQOO Pad टैबलेट को भी लॉन्च कर सकती है.
आईकू नियो 8 प्रो में 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट, होल-पंच कटआउट डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है.
इसी के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आने वाला ये फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है.
5000 एमएएच की बैटरी इस अपकमिंग आईकू सीरीज में देखने को मिल सकती है, साथ ही 120 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड फोन को कम समय में तेजी से चार्ज करने के लिए मिलेगी.