उत्तर प्रदेश के कानपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर एक परिवार ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल एक शख्स को यहां पर एक सांप ने काट लिया था. सर्पदंश से बेहोश हुए शख्स को जब परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वहां पर एक तांत्रित आ गया और उसने मरे हुए शख्स को जिंदा कर देने की बात कही. वह मोर्चुरी में ही शव के बाजू में लेट गया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर के एक गांव का है. यहां पर खेत में काम कर रहे रामबाबू नाम के शख्स को सांप ने काट लिया था. रामबाबू के परिजन उसे गंभीर हालत में उठाकर हैलेट हॉस्पिटल ले गए. हैलेट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया कि रामबाबू अब नहीं रहा. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने पंचायतनामा करने की कोशिश की.
हालांकि उसी वक्त वहां पर तांत्रिक आ गया और उसने दावा किया कि वह मृत शख्स को जीवित कर सकता है. उसके इस दावे के आगे परिजनों ने हामी भरी और उसे तंत्र-मंत्र करने की इजाजत दे दी. तंत्र-मंत्र का तमाशा सबके सामने हॉस्पिटल में ही शुरू हो गया. तांत्रिक ने मृत युवक के शव को जमीन पर रखा और उसके बाजू में लेट गया. तांत्रिक उसके बाजू में लेटकर कोई मंत्र बुदबुदाने लगा. वहां मौजूद पुलिस और परिजन इस तमाशे को देखते रहे.
तांत्रिक के इस तमाशे के दौरान वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और वह सभी तांत्रिक की हरकत को देखते रहे. काफी देर हो जाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो पुलिस ने इस तमाशे को रुकवाया और युवक के शव को वहां से उठाकर पंचायतनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.