बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आखिरकार 22 महीने बाद अपनी पगड़ी उतार ही ली. सिर पर बंधी संकल्प की पगड़ी को सम्राट चौधरी ने रामलला की नगरी अयोध्या में उतार दिया. बुधवार 3 जुलाई की सुबह उन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाई और इसी तट पर मुंडन कराया. सम्राट चौधरी मंगलवार को पटना से अयोध्या धाम के लिए निक थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जंगल-राज और अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधी थी.
सरयू नदी पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहले डुबकी लगाई और मुंडन कराया. साथ ही अपनी पगड़ी भी समर्पित की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाई. पिछले 22 महीनों से उनके पास मौजूद इस पगड़ी को भगवान राम को समर्पित कर रहे हैं. इस दौरान वहीं मौजूद उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
#WATCH | Uttar Pradesh | Bihar deputy CM & BJP state president Samrat Choudhary takes a holy dip in river Saryu, in Ayodhya. There he devoted his turban as well. pic.twitter.com/TeMuh9pNR1
— ANI (@ANI) July 3, 2024
सरयू नदी में लगाई डुबकी
सम्राट चौधरी का डुबकी लगाते हुए वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सरयू नदी में उन्होंने प्रणाम करते हुए पानी में डुबकी लगाई और अपनी पगड़ी को सिर से उतार कर फिर से डुबकी लगाई और पानी में चारों तरफ घूम कर प्रणाम किया. चौधरी के साथ पानी में उनके समर्थक भी साथ थे.
भगवान राम को समर्पित की पगड़ी
सम्राट चौधरी ने सरयू तट से रामलला के दरबार तक पदयात्रा की. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक वह अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब नीतीश साथ आए थे तभी उन्होंने कहा था कि वह अपनी पगड़ी अयोध्या में भगवान राम को समर्पित करेंगे.
‘विधानसभा चुनाव में NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा’
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 75 फीसदी से ज्यादा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाई है. ऐसे में इंडिया गठबंधन किसी भ्रम में न रहे. चौधरी ने कहा कि अगली बार बिहार में चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा और सूबे की सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. वहीं विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार की 243 में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा.