केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि बिहार हमेशा बदलाव और क्रांति की धरती रही है. यह कार्यक्रम नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर धन्यवाद के लिए है. आगे उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पूछना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने क्या काम किया है? जो व्यक्ति बार-बार घर बदलता है उस पर क्या विश्वास करना चाहिए? वे कांग्रेस के दरवाजे पर पीएम बनने के लिए बैठे हैं लेकिन उनको प्रधानमंत्री नहीं बनना है. नीतीश कुमार को लालू यादव को मूर्ख बनाना है.
#WATCH | In Lakhisarai, Bihar, HM Amit Shah says, "…Can a leader who changes house again & again be trusted? Should the reins of Bihar be given in the hands of such a man? He too knows it. That is why, he is sitting in front of Congress' house to be the PM of the country. He… pic.twitter.com/HvjshHU7qM
— ANI (@ANI) June 29, 2023
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने नौ साल में देश के लिए बहुत काम किया है. पलटू बाबू पूछ रहे थे कि नरेंद्र मोदी ने 9 साल में क्या किए. नीतीश कुमार को थोड़ा तो ख्याल रखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार के साथ इतने दिनों से थे. इसका आज हिसाब देने आया हूं. मोदी सरकार ने किसानों के अकाउंट में सीधा पैसा देने का काम किया है. करोड़ों लोगों के घरों में जल पहुंचाने का काम किया है. करोंड़ो गरीबों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य खर्चा नरेंद्र मोदी सरकार दे रही है. अकेले बिहार में एक करोड़ 30 लाख घरों में शौचालय मोदी सरकार ने बनवाई है.
#WATCH | In Lakhisarai, Bihar, Union Home Minister Amit Shah says, "Paltu babu Nitish Kumar was asking what was done (by the Centre) in nine years. At least have some regard for those with whom you sat and due to whom you became the Chief Minister. A lot of work was done by PM… pic.twitter.com/2Cu2FSV2kd
— ANI (@ANI) June 29, 2023
आगे केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार हमारा हिसाब पूछ रहे हैं. नीतीश कुमार ने तो कहा कि खाता तो खुल गया बोहनी तो करा दीजिए, लेकिन बीजेपी सरकार ने गरीब के घरों में बहुत काम किया है. नरेंद्र मोदी विश्व के किसी देश में जाते हैं तो मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं. नरेंद्र मोदी का सम्मान पूरे विश्व में जो हो रहा है वह मोदी का सम्मान नहीं, भारत का हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने भारत को गौरव दिलाने का काम किया है. मोदी सरकार ने भारत को सुरक्षा देने का काम किया हैं. पाकिस्तान प्रेरित हमले पर यूपीए सरकार चुप हो जाती थी लेकिन उरी और पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने 10 दिन के अंदर घर में घुसकर जवाब दिया.
बीजेपी नेता ने कहा कि कश्मीर में सभी विपक्षी दल धारा 370 को पाल रहे थे, लेकिन जब 2019 में मोदी सरकार दोबारा आई तो इसे खत्म कर दिया. ये लोग कहते थे कि 370 हटेगा तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन किसी ने एक पत्थर तक जला नहीं सके. मोदी सरकार ने देश को विकसित करने का काम किया है. बिहार में भी मोदी सरकार पुल, सड़क, एनएच, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज, दरभंगा एयारपोर्ट, बिजली, रेलवे, मेट्रो और विश्वविद्यालय सहित कई विकास की योजनाएं दीं.